छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों में यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा दल नक्सल विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 12 नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-16-copy-3.jpg)