उत्तर प्रदेश : कौशांबी जिले में अवैध शराब निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 65 स्थानों पर छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 226 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 226 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा, अवैध शराब बनाने में उपयोग होने वाली 8.6 कुंतल लहन को भी नष्ट कर दिया गया।