यमुनानगर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। 41 दिन से लगातार चल रहे अभियान में पुलिस ने अब तक 94 नशा तस्करों समेत 190 अपराधियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मादक पदार्थ और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
एसपी के मुताबिक, यमुनानगर पुलिस ने आचार संहिता के दौरान नशा तस्करों पर कार्रवाई की। 11 वाणिज्यक मात्रा (कामर्शियल मात्रा) के मामलों सहित 94 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 59 मामले दर्ज किये गये। करीब 1.27 करोड़ रुपये कीमत की 34 किग्रा चरस, एक किलो 529 ग्राम 73 मिलीग्राम हेरोइन,27 किलो 439 ग्राम चूरा पोस्त, गांजा 28 किलो 072 ग्राम, एवं 15030 प्रतिबंधित गोलियां व 4112 कैप्सूल तथा 45 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए गए अभियान में नौ उद्घोषित (पीओ) अपराधी एवं 25 बेलजंपर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 212 वारंटी भी गिरफ्तार किए गए हैं। अवैध हथियार रखने वाले 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 15 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्तौल एक मस्कट राइफल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 75 मामले दर्ज किये गये। इनके कब्जे से 3986 बोतल ठेका शराब देसी, चार लीटर अवैध देशी शराब, 383 बोतल अंग्रेजी व 35400 बोतल बीयर बरामद की गई है। आचार संहिता के दौरान 581 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्यवाही की गई है।