पंजाब : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को जानकारी दी कि मोहाली जिले में एक ट्रक से 220 पेटियां शराब बरामद की गई हैं, जिन्हें विशेष रूप से चंडीगढ़ में ही बेचा जाना था। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई को मोहाली आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। चीमा ने कहा कि यह कदम चंडीगढ़ से पंजाब में हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए हाल ही में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत उठाया गया है।उन्होंने बताया कि यह जब्ती राज्य में हाल के दिनों में हुई छह बड़ी बरामदगियों में से एक है, जिनमें चंडीगढ़ से पंजाब में शराब की तस्करी के प्रयास किए गए थे। वित्त मंत्री चीमा के पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है।चीमा ने जानकारी दी कि इस मामले में पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ से शराब तस्करी के अन्य मामलों में मोहाली जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में छह और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इन मामलों में विभिन्न ब्रांड की 42 पेटियां शराब भी जब्त की गई हैं।चीमा ने यह भी बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक चंडीगढ़ से तस्करी के कुल 114 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें शराब की 30,096 बोतलें जब्त की गई हैं।