उत्तर प्रदेश : इटावा जिले के चौविया क्षेत्र में वन्य जीव तस्करी के मामले में 500 से अधिक दुर्लभ कछुए पकड़े गए, जिन्हें बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण दल की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने के बाद चार से पांच जनवरी की रात करीब तीन बजे इटावा-बरेली राजमार्ग स्थित कर्री पुलिया के पास एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में बिजली के सामान के बीच छुपाकर रखे गए 16 बोरियों में 528 दुर्लभ कछुए बरामद हुए। टीम ने ट्रक पर सवार तस्कर गिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कछुओं को दिल्ली से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जा रहा था, जहां इन कछुओं की काफी मांग है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।