दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर संवाद किया, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके अत्यंत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।” उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश अपने नागरिकों की भलाई और वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर कार्य करने को प्रतिबद्ध हैं।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-25-copy-14.jpg)