जम्मू कश्मीर : पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो आतंकवादियों को सैनिकों ने मार गिराया, जो भारी हथियारों से लैस होकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। बृहस्पतिवार को यह घटना पुंछ जिले के खारी करमारा क्षेत्र में हुई और इसके बाद सुबह तक इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलता रहा। सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, “बृहस्पतिवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी मिली, और सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर त्वरित प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।” सेना ने कहा कि यह अभियान रात भर चलता रहा और दो आतंकवादी मारे गए। तलाशी अभियान में अब तक कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
