दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के निकट हुए एक विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस घटना में एक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई, जिसमें सभी यात्रियों की जान चली गई। हादसे में कुल 67 लोगों की मौत हो गई, जिनमें विमान में सवार 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य शामिल थे। सैन्य हेलीकॉप्टर में मौजूद तीन लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि इस त्रासदी से उन्हें गहरा दुख हुआ है और वे पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने इस कठिन समय में अमेरिका के नागरिकों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
