दिल्ली : पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के एक सदस्य को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस गैंग को ‘मकोड़ा’ गैंग के नाम से भी जाना जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी रविवार को की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से दो स्वचालित पिस्तौल और 125 गोलियां बरामद की गईं, जिनमें एके-47 के लिए इस्तेमाल होने वाली मैगजीन भी शामिल है। आरोपी को 28 जनवरी को गाजीपुर मंडी के एक पांच सितारा होटल के पास पकड़ा गया। यह जानकारी गिरोह के एक पूर्व सदस्य द्वारा दी गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरीश भाटी, जो ग्रेटर नोएडा का निवासी है, हिंदू अध्ययन में स्नातकोत्तर कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि अमरीश का आपराधिक इतिहास 2000 से शुरू होता है, जब उसने संपत्ति विवाद के कारण एक हत्या में शामिल हो गया था। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश में संजय और सुमित भाटी गैंग से जुड़ गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले 19 जनवरी को इस गैंग के एक अन्य सदस्य कालू को पकड़ा गया था, और उसके पास से हथियार बरामद किए गए थे। जांच में यह बात सामने आई कि अमरीश का गैंग के लिए हथियार खरीदने में महत्वपूर्ण योगदान था।