मध्य प्रदेश : भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह लगभग 5:30 बजे लगी, जिसका कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकता है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक घटना के समय फैक्टरी में लगभग 80 कर्मचारी नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे। इस हादसे में दम घुटने से देशराज सिंह नाम के कर्मचारी की मौत हो गई।आग पर काबू पाने में करीब आठ घंटे का समय लगा, और दोपहर दो बजे दमकल विभाग की 11 गाड़ियों के साथ भारतीय वायुसेना की एक गाड़ी ने भी आग बुझाने में मदद की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी की इमारत और मशीनरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आग फैलने का एक कारण बिस्कुट उत्पादन में उपयोग होने वाले तेल को माना जा रहा है, जिसने लगभग 100 मीटर क्षेत्र में तबाही मचाई।जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव के अनुसार, आग से हुए नुकसान का अनुमान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती आकलन के अनुसार यह 30 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। आग लगने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बिस्कुट के पैकेट अलग कर दिए गए हैं। विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स इस फैक्टरी में क्रैकजैक ब्रांड के बिस्कुट का उत्पादन करती है।