मध्यप्रदेश : धार जिले के जोगी भड़क झरने के पास एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक छात्रा की पिकनिक के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढाल पंचायत के इलाके में हुई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से कुछ छात्र पर्यटन के लिए इस स्थान पर आए थे। इसी दौरान, झरने के पास सीढ़ियों से उतरते समय एक छात्रा का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह करीब 500 फुट गहरी खाई में गिर गई।इस दुखद घटना में 25 वर्षीय अंशिका शुक्ला की पहचान हुई है, जो अनूपपुर जिले की निवासी थीं। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।