दिल्ली : बवाना स्थित डीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। आग के बारे में सूचना सुबह सात बजकर 51 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल विभाग ने 16 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने और इसे आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने के प्रयास में जुटे हुए हैं।