जम्मू-कश्मीर : बाहरी क्षेत्र में सोमवार को एक भूमि विवाद के कारण गोलीबारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई उस घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई, जो दोमाना पुलिस थानाक्षेत्र के लाले दा बाग इलाके में हुई थी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को रेखा देवी और जमीन के पूर्व मालिक बृज भूषण सिंह जामवाल के भाई बृज राज सिंह के बीच 21.5 मरला भूमि को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बृज राज सिंह ने कथित रूप से तीन गोलियां चलाईं, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बृज राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जबकि दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।