Suprabhat News

कोलकाता बुक फेयर में ममता की तीन किताबों का हुआ लोकार्पण

पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में अपनी तीन नई पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें से एक पुस्तक उनके 1980 के दशक से चले आ रहे लंबे राजनीतिक सफर को समर्पित है। ‘डे पब्लिशिंग’ के सुदीप्तो डे के अनुसार, इन किताबों में लिपिबोड्डो किचु काज पाठकों के बीच सबसे लोकप्रिय रही। इस किताब में ममता बनर्जी के रेल मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनने के दौरान की घटनाओं का वर्णन किया गया है।ममता बनर्जी की दूसरी पुस्तक बांग्लार निर्वाचन ओ अमार में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा लड़े गए चुनावों का विस्तृत विवरण दिया गया है। वहीं, तीसरी पुस्तक सैल्यूट 2 में उन्होंने बांग्ला और अंग्रेजी में कविताओं के जरिए 50 प्रसिद्ध हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पुस्तक मेले का समापन हाल ही में रविवार को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *