Suprabhat News

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में संदिग्ध हरकत की खबर पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर : पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने करीब एक दर्जन इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया है। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर मेंढर, सुरनकोट और गुरसाई क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में यह अभियान शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और सीआरपीएफ ने मिलकर सुरनकोट के निचले चानन, सायर, सनाई जंगल, चिति भाटी और फजलाबाद क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। वहीं, मेंढर में दराई जंगल और गुरसाई के खोखर मोहल्ला, कंडी और गलहुट्टा में भी घेराबंदी की गई।पुलिस ने बताया कि दो साल की तलाश के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। बिश्नाह के रेहाल गांव के निवासी सुरजन सांसी को हिस्ट्रीशीटर बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है। सांसी पिछले दो वर्षों से फरार था और दिसंबर 2023 में रामगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था। बिश्नाह पुलिस ने उसे जम्मू में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।एक अन्य घटना में, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले दो व्यक्तियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, दलजोत सिंह उर्फ “दलजोत पंजाबी” मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दलजोत सिंह और अमन सिंह उर्फ “अनू” को रोका, जब वे सांबा से जम्मू की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा स्थापित एक विशेष चौकी पर एसयूवी में यात्रा कर रहे दोनों आरोपियों को रुकने का संकेत दिया गया। हालांकि, आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *