Suprabhat News

जम्मू के पास बस खाई में गिरने से ड्राइवर की जान गई, 17 लोग घायल

जम्मू – कश्मीर : कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार शाम सड़क से फिसलकर लगभग 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के एक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और राहत व बचाव कार्य में लगे अधिकारियों व दलों की सराहना की। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस का पंजीकरण नंबर यूके-07पीए-5640 था और यह दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसा जम्मू बस स्टैंड से करीब आठ किलोमीटर दूर मांडा क्षेत्र में एक तीव्र मोड़ पर हुआ, जब चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई।जैसे ही घटना की सूचना मिली, राहत व बचाव कार्य तुरंत आरंभ किया गया। 17 घायलों को तत्काल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में बस चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), यातायात पुलिस तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दलों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव बरामद किया, जिसकी पहचान राकेश के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।इस हादसे में घायल तीर्थयात्री दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से हैं। मुख्यमंत्री ने मृत चालक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, “मांडा में बस दुर्घटना की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। इस घटना में जान गंवाने वाले चालक के परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।”उन्होंने आगे कहा, “यह राहत की बात है कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार जारी है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य में लगे सभी दलों का आभार, जिन्होंने तत्परता से कार्य किया। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *