जम्मू-कश्मीर:में चुनाव की ड्यूटी में तैनात काब्रच्छा गांव के सीआरपीएफ जवान प्रवीण कुमार का गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सफा खेड़ी गांव से युवा बाइकों के काफिले के साथ काब्रच्छा गांव तक प्रवीण के पार्थिव शरीर को लेकर गए। बाइकों पर तिरंगे लगाए हुए युवा, ग्रामीण प्रवीण अमर रहे के नारे लगाते हुए सफा खेड़ी, तारखा से होते हुए गुजरे। प्रवीण के अंतिम संस्कार में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विकास काला, पवन फौजी, वीरेंद्र घोघडिय़ा, दिलबाग संडील ने पहुंचे और प्रवीण को श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के डीएसपी भी इस दौरान मौजूद रहे। पूर्व सैनिक संघ भी प्रवीण की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस के जवानों ने प्रवीण कुमार को अंतिम सलामी दी।भाई प्रवीण उचाना जींद से है जो कल रात को आतंकवादी हमले में शहीद हो गए ! शहिद भाई को शत-शत नमन !