मुलाना : अनाजमंडी के निकट दो अक्तूबर को अज्ञात बस की चपेट में आने से मौजगढ़ निवासी गुरमीत कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि 29 सितंबर को रविंद्र की पत्नी ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। रिश्तेदारों को छोड़ने के बाद वह अस्पताल आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बस चालक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। मुलाना से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था जहां आज रविंद्र ने दम तोड़ दिया। मुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया।
मुलाना के मौजगढ़ गांव निवासी गुरमीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा रविंद्र कुमार शादीशुदा था और बराड़ा में ट्रैक्टर ट्राली चलाता था। रविंद्र की पत्नी ने 29 सितंबर को मुलाना एमएमयू अस्पताल में लड़के को जन्म दिया था। रिश्तेदार उसे देखने के लिए आए हुए थे। दो अक्तूबर को रविंद्र अपनी बहन को छोड़ने के लिए गया था। वापस आते हुए वह उसे मिला और दोनों बाइक पर जैसे ही मुलाना अनाजमंडी के पास पहुंचे तो इस दौरान पीछे से आ रही तेजरफ्तार एक बस ने रविंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वह दूसरी बाइक पर पीछे ही चल रहा था