Suprabhat News

यमुनानगर : बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

जगाधरी : त्रिलोकपुर देवी माता के दर्शन करने जा रही बाइक सवार महिला की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई जबकि उसका साथी बाइक सवार भी घायल हो गया। मृतक की पहचान शामली में किराये पर रह रही हरिद्वार के आमखेड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय रेनू के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी बबलू के साथ बाइक पर त्रिलोकपुर जा रही थी। महिला के मायका जड़ौदा गांव में है और हादसा भी जड़ौदा गांव के पास ही हुआ। पुलिस ने आरोपी प्राइवेट बस चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बिराल गांव निवासी बबलू ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि वह शादियों में हलवाई का काम करता है। उसके पास हरिद्वार जिले के आमखेड़ी गांव निवासी रेनू भी रोटी बनाने का काम करती थी। इन दिनों वह शामली में किराये पर रहती थी। सोमवार वह और रेनू बाइक पर त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर हिमाचल प्रदेश में दर्शन करने जा रहे थे। रेनू ने उसे कहा था कि लौटते समय वह जगाधरी के जड़ौदा स्थित अपने मायके में भी मिल लेगी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वे दोनों बिलासपुर रोड पर जड़ौदा गांव के पास पहुंचे। तभी, पीछे से प्राइवेट बस तेज गति से आई। आरोप है कि चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बस ने सड़क पर गिरी रेनू को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वह भी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने ऑटो की मदद से उसे व रेनू को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रेनू के मृत होने की पुष्टि की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऑडी कार की टक्कर लगने से घायल हुई महिला ने तोड़ा दम जगाधरी। कैल गांव के नजदीक तीन दिन पहले ऑडी कार की टक्कर लगने घायल हुई महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सदर जगाधरी पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में छप्पर थाना क्षेत्र के अंबली गांव निवासी मोहित ने बताया कि 12 अक्टूबर को वह अपनी मां प्रकाशो देवी के साथ बाइक पर अपने मामा मेहर सिंह के घर श्याम सुंदर कॉलोनी जगाधरी में जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे अंबाला रोड पर कैल गांव के सरकारी स्कूल के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई ऑडी कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मां बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में उसकी मां के सिर, कानों, नाक, दाए कंधे व अन्य जगह चोटें लगी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों की मदद से निजी व्यक्ति की कार में वह अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी मां को पीजीआई रेफर कर दिया। परिवार वाले मां को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *