Suprabhat News

यमुनानगर : चौराहों पर मुस्तैद नजर आई पुलिस, नियमों का कराया पालन

यमुनानगर : शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बुधवार को पुलिस काफी मुस्तैद नजर आई। पुलिस टीम चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए और ट्रैफिक सिग्नल लाइटों का प्रयोग भी सख्ती से कराया गया। हालांकि, कुछ स्थानों पर पुलिस ने सिग्नल लाइटें खराब होने की भी शिकायत की है।बीते मंगलवार को अमर उजाला टीम ने ट्रैफिक लाइव किया था। जिसमें सामने आया था कि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। यही नहीं ट्रैफिक सिग्नल लाइट जंप करना तो आदत सी बन गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को कुछ बदलाव नजर आया। अग्रसेन चौक, अहिल्या बाई चौक पर पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। वहीं शहर के व्यस्त फव्वारा चौक और मधु चौक पर भी पुलिस ने खड़े होकर सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराया। उधर, लोग भी यातायात नियमों का पालन करते नजर आए।कुछ स्थानों पर खबर हैं सिग्नल लाइटें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब हैं। जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार इस संबंध में नगर निगम में शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *