यमुनानगर : हरियाणा और यूपी की सीमा पर टैक्सी के परमिट को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक टैक्सी चालक ने यूपी उत्तराखंड़ का एक दिन का परमिट लिया था। लेकिन, उसे फर्जी परमिट दे दिया गया। टैक्सी चालक की शिकायत पर थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर लिया है।शिकायत में मोहाली निवासी मनिंद्र सिंह ने कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है। उसने उत्तराखंड़ के हरिद्वार के लिए टैक्सी की बुकिंग ली थी। वीरवार को वह यमुनानगर के कलानौर के पास यूपी और हरियाणा की सीमा पर पहुंचा। जहां पर उसे यूपी और उत्तराखंड़ का टैक्स जमा करने का केबिन दिखाई दिया। उसने केबिन में काम कर रहे युवक राहुल से उत्तराखंड का टैक्स परमिट देने को कहा। तो उसने 550 रुपये लेकर उसे परमिट दे दिया। जिसे लेकर वह हरिद्वार में पहुंचा। जहां पर उत्तराखंड पुलिस ने उसे पकड़ लिया और परमिट की मांग की। जब उसने रसीद दिखाई तो पुलिस ने उस रसीद को फर्जी बताते हुए उसका चालान और उसका लाइसेंस जब्त कर लिया। इसके बाद मनिंद्र सिंह सीधा सदर थाना यमुनानगर पहुंचा और शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केबिन के मालिक सुंदर व राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया।