यमुनानगर : कृषि विभाग की टीम ने पंजाब से आ रही 550 बैग यूरिया की एक खेप पकड़ी है। ये खेप एक प्लाईवुड फैक्ट्री में ले जाई जा रही थी। विभाग की टीम ने कुरुक्षेत्र-यमुनानगर बॉर्डर पर देर रात को कार्रवाई की। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। विभाग की टीम ने ट्रक और यूरिया की खेप को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है।उप कृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने पुलिस को बताया कि वीरवार रात को विभाग को इनपुट मिला था कि एक ट्रक यूरिया खाद लेकर पंजाब से यमुनानगर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में जा रहा है। इसके बाद विभाग की एक टीम ने कुरुक्षेत्र-यमुनानगर बॉर्डर पर जांच शुरू कर दी और पंजाब नंबर का एक ट्रक पकड़ लिया जिसमें करीब 550 बैग यूरिया थे। जांच के दौरान चालक किसी तरह का कोई ई-वे बिल और अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर कृषि विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। विभाग की ओर से चालक, ट्रक के मालिक और अन्य के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, फर्टिलाइजर ऑर्डर 1985 एवं फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर 1973 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्लाइवुड फैक्ट्री में यूरिया खाद का प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। इसके लिए औद्योगिक यूरिया की सप्लाई की जाती है लेकिन, खर्च को बचाने के लिए कुछ लोग अवैध रूप से कृषि योग्य यूरिया का प्रयोग करते हैं।विभाग की ओर से बरती की जा रही है सख्ती उप कृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन माह में 48 खाद विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। 16 खाद विक्रेताओं के खाद बिक्री लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। कृषि योग्य यूरिया को औद्योगिक यूरिया में बदलने पर 30 अगस्त में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।