महाराष्ट्र : में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को जानकारी दी कि महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाकी 10 सीटों के उम्मीदवारों पर निर्णय जल्द लिया जाएगा।
फडणवीस ने कहा, “हमने सत्तारूढ़ गठबंधन के तहत 278 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। भाजपा की अगली सूची संभवतः शुक्रवार को जारी की जाएगी। दिल्ली में हमारी बैठक काफी सकारात्मक रही।”महायुति गठबंधन में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं। अब तक भाजपा ने 99, शिवसेना ने 40 और राकांपा ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं।