दिल्ली : जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने गुरुवार को भारत में अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की। इस दौरान, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “जर्मनी के चांसलर शोल्ज सातवें अंतर-सरकारी परामर्श और जर्मन व्यापार के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन (एपीके 2024) के लिए नई दिल्ली आए हैं।” गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चांसलर का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने पहले यह बताया था कि मोदी के निमंत्रण पर शोल्ज 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा कर रहे हैं। दोनों नेता रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए विस्तृत वार्ता करेंगे।