Suprabhat News

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर अत्यंत खराब हो गया है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

दिल्ली : में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की एक हल्की परत दिखाई दे रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह आठ बजे दिल्ली का एक्यूआई 384 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के अनुसार, कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार जा चुका है, जिससे यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है।सोमवार सुबह विभिन्न स्थानों पर एक्यूआई के स्तर ने चिंता बढ़ा दी, जैसे मुंडका में 416, विवेक विहार में 424, अशोक विहार में 418, न्यू मोती बाग में 414, आनंद विहार में 457, रोहिणी में 401, और द्वारका सेक्टर 8 में 404 दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। वहीं, पूसा में एक्यूआई 364, आरके पुरम में 396, आईटीओ में 343, लोधी रोड में 346, और नरेला में 390 रहा।यह भी जानना महत्वपूर्ण है कि आमतौर पर एक्यूआई को ‘200 से 300’ के बीच ‘खराब’, ‘301 से 400’ के बीच ‘बहुत खराब’, ‘401 से 450’ के बीच ‘गंभीर’, और ‘450’ से अधिक ‘गंभीर से अधिक’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा है कि दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन कैसे हुआ। न्यायालय ने सरकार से प्रदूषण को नियंत्रित करने और पटाखों के प्रतिबंध को लागू करने के उपायों के बारे में हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *