झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भाजपा को ‘‘झूठ और नफरत का शोरूम’’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उनके खिलाफ नफरत, सामाजिक वैमनस्यता और झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक रिपोर्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘मैं गलत नहीं हूं जब मैं कहता हूं कि भाजपा झूठ और नफरत का शोरूम है।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वे मेरे खिलाफ नफरत, हिंसा, सामाजिक वैमनस्यताऔर झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं।’’मुख्यमंत्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा की झारखंड इकाई के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ‘‘अगर उन्हें कोई शिकायत है तो उन्हें निर्वाचन आयोग के पास जाना चाहिए। इसके बजाय, वह पीड़ित कार्ड खेलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। वह (सोरेन) आगामी चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखते हुए सिर्फ पीड़ित कार्ड खेल रहे हैं।