यमुनानगर : में वीरवार देर शाम विश्वकर्मा चौक पर स्थित एक बैटरी की दुकान में अचानक घना धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग की भीषण लपटें दुकान से निकलने लगीं, जिसे देखकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे। आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के स्विच बंद कर दिए ताकि उनकी संपत्ति को बचाया जा सके।दुकान में लगी आग को लोग अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि उसे काबू में लाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान किसी ने दमकल विभाग को सूचित किया, और कुछ ही समय बाद दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को दो घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जिसके बाद ही स्थिति नियंत्रण में आई।जानकारी के अनुसार, यह दुकान कैंप निवासी रमेश कुमार की थी और वहां पर पुरानी बैटरियां रखी हुई थीं। रात करीब साढ़े आठ बजे आग की शुरुआत हुई, जिससे तेजी से आग फैली और आसपास के लोग भी भयभीत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैटरियों में आग लगने के कारण कुछ बैटरियों में विस्फोट भी हुआ, जिससे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोगों में घबराहट फैल गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, और दुकान को काफी नुकसान हुआ है। एफएसओ नरेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई; यदि समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।