छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके के एक जंगल में पहुंची थी। बताया गया है कि यह मुठभेड़ लगभग सुबह 11 बजे हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 219वीं और 150वीं बटालियन तथा कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 201वीं बटालियन की टीमों का सहयोग था।यह घटना सुकमा जिले में कुछ दिन पहले हुई उस कार्रवाई के बाद सामने आई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने विभिन्न अभियानों में 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से तीन पर इनाम था। बताया गया है कि इनमें से 14 नक्सली जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में और पांच नक्सली भेज्जी थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे। गिरफ्तार कैडरों से विस्फोटक सामग्री जैसे जिलेटिन की छड़ें, बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार और अन्य उपकरण बरामद किए गए।