यमुनानगर : लाजपत नगर में एक परिवार के घर में छठ पूजा के दौरान चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोर ने ताले तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी और पांच से छह लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।लाजपत नगर निवासी चंद्र मोहन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए पश्चिमी यमुना नहर स्थित सिटी सेंटर घाट पर गए थे। पूजा से पहले उन्होंने घर का ताला बंद किया था। पूजा समाप्त कर जब वह घर लौटे, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि दोनों कमरों के ताले भी टूटे हुए थे, और अलमारी का लॉकर भी खुला हुआ था। सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखी दो लाख रुपये की नकदी और पांच-छह लाख रुपये के आभूषण गायब थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और शहर थाना पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।दूसरी घटना विश्वकर्मा मोहल्ला में हुई, जहां बिरजा नामक व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करने जाता था और रोज की तरह घर का ताला बंद करके काम पर निकल गया था। जब वह शाम को घर लौटा, तो पाया कि ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। पेटी भी खुली हुई थी, जिसमें से 22,700 रुपये, एक मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, चांदी की चेन, कड़ा और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।