Suprabhat News

दिल्ली में वायु प्रदूषण 13वें दिन भी ‘अत्यधिक खराब’ स्थिति में, दृश्यता घटकर 800 मीटर तक पहुंची।

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। सोमवार, 11 नवम्बर को भी हवा का स्तर बहुत खराब बना रहा, जो लगातार 13वें दिन इस स्थिति में रहा। शाम आठ बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं, रविवार की शाम चार बजे इसका स्तर 334 था, जिसके बाद प्रदूषण में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। शनिवार को शाम 4 बजे एक्यूआई 352 था, जो बहुत खराब था। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा था, जिससे सफदरजंग में दृश्यता 800 मीटर तक गिर गई। मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को दिन के बाकी समय, खासकर रात में धुंध का असर रहेगा। 1,000 मीटर से कम दृश्यता को कोहरा माना जाता है, लेकिन जब सापेक्ष आर्द्रता 75% से कम होती है, तो इसे धुंध कहा जाता है।आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार को हवा की गति थोड़ी बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी, जबकि सोमवार को यह 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। हवा की दिशा पूर्वी से दक्षिण-पूर्वी रहने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि रात के समय हवा कम गति से चलती है, जिससे कोहरा और धुंध बनती है, लेकिन दिन में हवा की गति थोड़ी बढ़ जाती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जहांगीरपुरी (411) और बवाना (401) जैसे दो स्थानों पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। 30 अक्टूबर को दिल्ली का समग्र AQI “बहुत खराब” हो गया था, और तब से यह स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *