क्रिकेट : 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। इस सीरीज से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। खबरों के मुताबिक, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि वे निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं। इस पर गंभीर ने भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा और बताया कि उनके खेलने का फैसला टेस्ट मैच के करीब आने पर ही होगा।रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी का सवाल उठा, और गंभीर ने स्पष्ट किया कि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। ओपनिंग के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम लिया और कहा कि इसका अंतिम निर्णय टेस्ट मैच के नजदीक आने पर ही होगा। राहुल के लगातार अलग-अलग भूमिकाओं में खेलने के बावजूद अंतिम एकादश में उनकी स्थायी जगह को लेकर भी सवाल हुआ। इस पर गंभीर ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत कम देशों के पास राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक, और विकेटकीपर की भूमिका निभाने तक में सक्षम हैं।गंभीर ने कहा कि राहुल की बहुमुखी प्रतिभा उनकी सबसे बड़ी ताकत है, क्योंकि वह किसी भी क्रम पर खेलने में सक्षम हैं—चाहे ओपनिंग हो, तीसरा स्थान हो या छठा स्थान।