जम्मू-कश्मीर : सरकार ने बुधवार को उस महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की, जो हाल ही में हुए एक ग्रेनेड हमले में जान गंवा बैठी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिला इस महीने के प्रारंभ में इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई थी और बाद में उसकी मौत हो गई। समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने बांदीपोरा के सुंबल इलाके में जाकर आबिदा लोन के परिवार से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना एक व्यस्त बाजार में घटी, जहां ग्रेनेड विस्फोट में आबिदा लोन घायल हो गई थीं। उनकी मौत के बाद, उनके तीन छोटे बच्चे रह गए। मंत्री मसूद ने मृतका के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों के भविष्य की देखभाल के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा (एफडीआर) प्रदान की।