यमुनानगर : में आयोजित कपालमोचन मेले में इस बार भी पुलिस की सख्ती मेला प्रशासन पर भारी पड़ती दिखी। गुरुवार को बिलासपुर रोड के उधम सिंह चौक पर लगे पुलिस नाके पर एक घटना हुई। यहां मेले में टेंट और कर्मचारियों के लिए भोजन की आपूर्ति का ठेका लेने वाले ठेकेदार की गाड़ी को रोका गया, जिससे ठेकेदार नाराज हो गए और उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया। गुस्से में ठेकेदार ने अपने वॉकी-टॉकी एसडीएम की मेज पर रख दिए।इसके बाद एसडीएम ने डीएसपी रमेश गुलिया और थाना बिलासपुर के एसएचओ राय सिंह को मौके पर बुलाया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत चली, और पुलिस ने आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। बताया गया कि ठेकेदार की गाड़ी बिलासपुर से कुछ आवश्यक सामग्री लेकर लौट रही थी। उधम सिंह चौक पर लगे नाके पर पुलिस ने उसे रोका। चालक ने पुलिस को मेला प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास भी दिखाया, लेकिन पुलिस ने उसे नजरअंदाज कर दिया।ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने चालक पर डंडा भी चलाया, जिससे वह डरकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। इस विरोध में ठेकेदार ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार रोके जाने से वह तंग आ गए हैं। इस दौरान एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए कि मेला पास लगी गाड़ियों को न रोका जाए। दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ कि किसी भी ठेकेदार की गाड़ी को बिना वजह नहीं रोका जाएगा।