मध्यप्रदेश : सिवनी जिले के जंगल में बुधवार को एक बाघ मृत पाया गया, इसकी पुष्टि वन विभाग के एक अधिकारी ने की। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) एच एस मिश्रा ने बताया कि सिवनी वन क्षेत्र के गोपालगंज बीट में, ग्रामीणों ने दोपहर करीब एक बजे एक वयस्क बाघ को देखा। बाघ तालाब और चारागाह के पास हांफते हुए और चलने में कठिनाई का सामना करता दिखाई दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।मिश्रा ने बताया कि पशु चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और जांच के बाद बाघ को मृत घोषित कर दिया। डीएफओ ने कहा कि बाघ का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से प्रतीत होती है, लेकिन असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। यह जंगल पेंच बाघ अभयारण्य के बाहरी क्षेत्र में स्थित है।