उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कामरान के रूप में हुई है, जो तेहरान का निवासी है। उसके पास से चार पासपोर्ट, दो फर्जी आधार कार्ड, अन्य पहचान पत्र, विभिन्न कंपनियों के पांच सिम कार्ड और 13,000 रुपये भारतीय मुद्रा के मिले।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरुण कांत सिंह ने बताया कि मोहाना थाना पुलिस और एसएसबी ककरहवा क्षेत्र में सीमा की गहरी जांच कर रहे थे। इस दौरान कामरान नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। शक होने पर उसकी पूछताछ की गई और उसके सामान की तलाशी लेने पर यह सब बरामद हुआ। सिंह ने बताया कि कामरान दो वर्षों से दिल्ली में छिपा हुआ था और अब वह ईरान वापस जाने की योजना बना रहा था, जिसके लिए उसने सिद्धार्थनगर जिले की ककरहवा सीमा को चुना। पुलिस और एसएसबी ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने कामरान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।