मणिपुर : जिरीबाम जिले में 7 नवंबर को 31 वर्षीय आदिवासी महिला की हत्या के बाद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, महिला को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था और उसका शरीर लगभग 99 प्रतिशत जल चुका था। असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 नवंबर को की गई पोस्टमार्टम में यह भी खुलासा हुआ कि शरीर के कई अंग गायब थे और विसरा एकत्रित नहीं किया जा सका, क्योंकि अधिकतर शरीर जल चुका था और पहचान योग्य नहीं था। महिला के तीन बच्चे थे। उसका शव 7 नवंबर को उसके घर में पाया गया था, जहां उग्रवादियों का एक हथियारबंद समूह हमला कर चुका था।