यमुनानगर : में एक महिला डॉक्टर के साथ साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 लाख 20 हजार 777 रुपये की ठगी की। ठग ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम अधिकारी बताकर महिला को धमकाया और कहा कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स और मानव तस्करी से संबंधित केस है। ठग ने यह भी दावा किया कि महिला के बैंक खाते में संदिग्ध गतिविधियाँ हो रही हैं और उसके आधार कार्ड पर कई मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहे हैं, जिनसे लोगों को धमकाया जा रहा है।इसके बाद ठग ने महिला से अपने सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी और कहा कि उसे 99 प्रतिशत रकम सीबीआई में जमा करनी पड़ेगी। डर के मारे महिला ने आरोपी को बैंक खातों की जानकारी दी और ठग ने एक खाता नंबर भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं भेजे तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस डर के कारण महिला ने पांच लाख 77 हजार रुपये पहले ही भेज दिए, और 14 नवंबर तक आरोपी ने कुल 13 लाख 20 हजार 277 रुपये उसके खाते से ट्रांसफर करवा लिए।कुछ दिन पहले जब महिला ने “कौन बनेगा करोड़पति” शो में डिजिटल अरेस्ट से संबंधित जानकारी सुनी, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ठग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें और किसी भी लेनदेन से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।