क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड में मिली 0-3 की हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की यह श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी।रोहित शर्मा, जो पिता बनने के कारण पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं, उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे बुमराह ने कहा, “जीतने पर हमेशा नई शुरुआत करनी होती है, और हारने पर भी ऐसा ही होता है। हम न्यूजीलैंड में हुई हार से मिले अनुभव को यहां लागू करेंगे, लेकिन हर जगह की परिस्थितियां अलग होती हैं और हमारा ध्यान इस पर है कि यहां के हालात में बेहतर प्रदर्शन किया जाए।”उन्होंने यह भी बताया कि टीम का अंतिम संयोजन तय हो चुका है और इसे टॉस के समय ही सार्वजनिक किया जाएगा। बुमराह ने कहा, “हमने प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है, जिसे मैच के दिन सुबह घोषित किया जाएगा।”