Suprabhat News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 592 करोड़ रुपये की ‘मेडिसिटी’ परियोजना का उद्घाटन किया।

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में राज्य की पहली ‘मेडिसिटी’ का शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट 14.97 एकड़ भूमि पर विकसित होगा, जिसकी अनुमानित लागत 592.30 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री ने इस ‘मेडिसिटी’ में एक मेडिकल कॉलेज की नींव भी रखी। यादव ने कहा कि ‘‘इस पहल से न केवल उज्जैन की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि यह शहर मध्य भारत में एक उच्च तकनीकी चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *