राजस्थान : में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो गई। एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान 13 नवम्बर को झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सात जिलों के मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले चरण में पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के द्वारा डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए क्रमशः 39 और 28 टेबल की व्यवस्था की गई है। ईवीएम द्वारा डाले गए वोटों की गणना सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें कुल 98 टेबलें लगी हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में मतगणना की जाएगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।