दिल्ली : में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में रविवार से कुछ सुधार देखने को मिला है। सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर घटकर 300 के नीचे पहुंच गया, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई। समीर ऐप, जो राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए प्रति घंटा अपडेट देता है, के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं दिखाया। खासतौर पर, लोधी रोड का वायु गुणवत्ता स्तर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा। यहां एक्यूआई 95 दर्ज किया गया, जिसे सीपीसीबी ‘संतोषजनक’ मानता है। हालांकि, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की धुंध अभी भी बनी हुई है।