अरुणाचल प्रदेश : ईटानगर में ‘ऑल न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन (एएनएसयू)’ के चुनाव के दौरान मतगणना के समय हुए संघर्ष में दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (राजधानी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे सिद्धार्थ हॉल में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर लाठियों और हथियारों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप पांच लोग घायल हो गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंसू गैस और ‘स्टन ग्रेनेड’ का इस्तेमाल किया, साथ ही लाठी चार्ज भी किया, जिससे स्थिति काबू में आई। हालांकि, आसपास की पहाड़ियों से गोलीबारी का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बाद में अस्पतालों में फिर से झड़पें हुईं, जिससे घायल लोग भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने गोलीबारी वाले स्थानों से तीन गोलियां बरामद कीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईटानगर थाने में बीएनएस और शस्त्र कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गोलीबारी करने वालों की पहचान की जा रही है।सिद्धार्थ हॉल में स्थिति अब नियंत्रण में है और मतगणना जारी है। एएनएसयू, जो 1982 में स्थापित हुआ था, पूर्वोत्तर का एक प्रमुख छात्र संगठन है, जिसका मुख्यालय ईटानगर में स्थित है।