Suprabhat News

मणिपुर : सेना ने गुमशुदा व्यक्ति की खोज के लिए ड्रोन और स्निफर डॉग्स का उपयोग किया।

मणिपुर : इंफाल घाटी के पास के एक इलाके से लापता हुए व्यक्ति की तलाश में सेना ने व्यापक अभियान शुरू किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि असम के कछार जिले से ताल्लुक रखने वाले लैशराम कमलबाबू सिंह, जो कंगपोकपी स्थित लेइमाखोंग सैन्य शिविर में कार्यरत थे, सोमवार को घर से निकले थे और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।जानकारी के अनुसार, सिंह इंफाल पश्चिम के खुखरुल क्षेत्र में रहते थे और सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) में एक ठेकेदार के साथ कार्य पर्यवेक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। जब उनके परिवार ने 25 नवंबर की शाम को उनके घर न लौटने की सूचना दी, तो सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खोज अभियान शुरू किया।अधिकारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है, उनके सहकर्मियों से पूछताछ हो रही है, और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। बावजूद इसके अभी तक व्यक्ति या उनके वाहन का पता नहीं चल पाया है।सैन्य शिविर और आसपास के गांवों में तलाशी को तेज कर दिया गया है। ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। सेना ने स्थानीय नागरिक संगठनों (सीएसओ) के साथ भी संपर्क किया है ताकि लापता व्यक्ति को ढूंढने में सहयोग मिल सके।परिवार को आश्वस्त किया गया है कि सिंह की सुरक्षित और जल्द वापसी के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, राज्य पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *