झारखंड : धनबाद जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें उत्तराखंड के निवासी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना बलियापुर स्थित बिनोद बिहारी महतो कॉलेज के एक शिविर में हुई। मृतक जवान की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई, जो रुद्रप्रयाग के निवासी थे और विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए झारखंड आए थे। घटना के समय वह अपनी बटालियन के साथ शिविर में तैनात थे।पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर संदीप के साथी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह बेहोश मिले और उनकी छाती में गोली लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह लगता है कि जवान की मौत दुर्घटनावश गोली चलने से हुई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।