Suprabhat News

झारखंड में ‘अबुआ सरकार’ का नया चरण गुरुवार से आरंभ होगा।

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) का नया अध्याय शुरू होगा। राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने दादा सोबरन सोरेन की 67वीं पुण्यतिथि पर रामगढ़ जिले के अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर साल इस दिन अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस स्थान पर आता हूं।’’ शपथ ग्रहण समारोह में अपने गांववासियों को भी रांची के मोरहाबादी मैदान आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कल से हमारी सरकार का नया सफर शुरू होगा। आप सभी ने हमारी सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है।’’झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, हेमंत के दादा सोबरन सोरेन की हत्या उस समय हुई थी जब शिबू सोरेन महज 15 वर्ष के थे, और इसे साहूकारों ने अंजाम दिया था। नेमरा, जो रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में स्थित है, शिबू सोरेन का जन्मस्थल भी है। हेमंत सोरेन की झामुमो और उसके सहयोगियों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 81 सीटों में से 56 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भाजपा गठबंधन को सिर्फ 24 सीटें मिलीं। इस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, और भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *