यमुनानगर : ममीदी काॅलोनी में निर्माणाधीन एक मकान का लेंटर गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान महेश पांडे (गुलाब नगर) और चितकारी लाल (जोड़ियो) के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम अरविंद मिश्रा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बताया गया कि गुलाब नगर निवासी प्रवीण कुमार का मकान बन रहा था। सोमवार को मकान में लेंटर डाले जाने का काम चल रहा था। दोपहर करीब तीन बजे लेंटर डालते समय शटरिंग की स्पॉट अचानक हट गई, जिससे लेंटर झुकने लगा। कुछ मजदूर उसे सुधारने की कोशिश कर रहे थे, तभी लेंटर का पूरा मलबा उन पर गिर पड़ा। यह देख अन्य मजदूरों ने शोर मचाया और तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने महेश पांडे और चितकारी लाल को मृत घोषित कर दिया। अरविंद मिश्रा की हालत गंभीर थी, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।फर्कपुर थाना प्रभारी जनकराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।