उत्तर प्रदेश : बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक बाग में एक अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके गले पर कट के निशान हैं और चेहरे पर भी चोट के संकेत मिले हैं। फिलहाल महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं।