उत्तराखंड : पीलीभीत में मंगलवार सुबह टनकपुर-पीलीभीत रेल मार्ग पर काम कर रहे दो कर्मचारियों की उत्तराखंड से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी सचिन पटेल ने जानकारी दी कि सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे के ट्रैक मैन, उत्तराखंड के अमरजीत सिंह राणा (27) और पीलीभीत के निजी कर्मचारी शिवा कुमार (18) पटरी पर कार्य कर रहे थे, तभी टनकपुर से मथुरा जा रही ट्रेन उनके पास से गुजरी और वे हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना कलेक्टर फार्म पॉलीगंज के पास हुई। पटेल ने बताया कि लोको पायलट ने घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इज्जतनगर मंडल के रेलवे पीआरओ राजेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि दो कर्मचारियों की जान चली गई। जीआरपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में कोहरे को दुर्घटना का कारण बताया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।