Suprabhat News

झारखंड में 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ समारोह, हेमंत सोरेन किन नेताओं को सौंपेंगे जिम्मेदारी?

झारखंड : 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में गुरुवार को दो महिला विधायकों समेत कुल 10 मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है। यह समारोह राज्य की राजधानी रांची स्थित राजभवन में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की तिथि पहले से निर्धारित है, हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगा कि कौन-कौन से मंत्री शपथ लेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के एक नेता ने बताया कि कुल 10 मंत्रियों में दो महिला विधायक हो सकती हैं, जबकि मंत्रिमंडल में 12वीं सीट खाली रहने का भी अनुमान है।कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व मंत्रियों के नाम तय कर मुख्यमंत्री के पास भेजता है, जो फिर इन्हें राज्यपाल के पास भेजकर शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी करते हैं। शपथ ग्रहण से पहले नामों की घोषणा कर दी जाएगी। झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा कि मंत्रिमंडल में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को समृद्धि की ओर अग्रसर किया जाएगा।झामुमो ने राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा को 21, कांग्रेस को 16, राष्ट्रीय जनता दल को 4 और सीपीआई (एमएल) को 2 सीटें मिलीं। अन्य सहयोगी दलों जैसे एजेएसयू, जेडी (यू), और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने भी एक-एक सीट जीती। मंत्रिमंडल के गठन में चार विधायकों के हिसाब से एक कैबिनेट पद देने की परंपरा के तहत कांग्रेस और राजद को भी पद मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *