ओडिशा : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बृहस्पतिवार की शाम मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। माझी और उपमुख्यमंत्री प्रवती परीदा सुबह लगभग 10:20 बजे भुवनेश्वर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि माझी शुक्रवार को वापस लौट आएंगे।